अमरोहा. जनपद के मोहल्ला छंगा दरवाजा में शुक्रवार को होली के दौरान उस वक्त बड़ा बवाल खड़ा हो गया. जब डीजे पर योगी के गानों पर डांस कर रहे लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव कर दिया. यही नहीं, मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए है जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और डीजे को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.
वहीं, इस दौरान हिंदु समुदाय के लोगों में आक्रोश है और उनका कहना है कि होली के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा था. बच्चों से लेकर बड़े डीजे में डांस कर रहे थे. तभी अचानक वहां विशेष समुदाय के लोग आ गए और डीजे बंद कराने की धमकी देते हुए पथराव करने लगे. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं हैं. उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय द्वारा इस तरह की हरकत पहले की कई बार की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पेड़ से लटका मिला शव
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ल ने बताया कि पथराव की सूचना पुलिस को मिली थी. बताया जा रहा है कि नमाज के टाइम डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जबकि स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप