अमरोहा: जिले में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश हेमराज घायल हो गया. मुठभेड़ में एक सिपाही राजीव कुमार भी घायल हो गए. बदमाश का दूसरा साथी अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पकड़ा गया बदमाश जिले के टॉप टेन वांछित अपराधियों में शामिल है. पुलिस ने एक बाइक (बिना नंबर), एक तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए हैं.
पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला इलाके के तिगरी मार्ग का है. गजरौला पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान करीब रात 1 बजे बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश हेमराज घायल हो गया. बदमाश हेमराज के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ में एक सिपाही राजीव कुमार भी घायल हुए हैं. वहीं बदमाश का दूसरा साथी अंधरे का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेत में घुस गया और फरार हो गया.
पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है. पकड़े गए बदमाश की पहचान हेमराज उर्फ राजेश पुत्र जगराम निवासी गांव पतिया माफी थाना असमोली जिला सम्भल के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि जिले के थाना अमरोहा देहात के केलसा बॉर्डर निवासी पीके विश्वास का 11 अगस्त को अपहरण हुआ था, जिसका हेमराज मुख्य आरोपी है. अमरोहा अपहरण मामले में परिवार के लोग भी शामिल हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.