अमरोहा: जिले के नौगावां विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रत्याशी 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे.
वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में चार इंस्पेक्टर मुस्तैद रहेंगे और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के कक्ष संख्या तीन को नामांकन स्थल बनाया गया है, जिसमें एसडीएम नौगावां इंद्र नंदन सिंह को एआरओ बनाया जाएगा. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हसनपुर सीओ को प्रभारी भी बनाया गया है.