ETV Bharat / state

अमरोहा: नौगावां उपचुनाव का नामांकन शुरू, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:17 PM IST

यूपी के अमरोहा जिले की नौगावां विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और परिसर छावनी में तब्दील नजर आ रहा है.

गावां उपचुनाव का नामांकन शुरू
गावां उपचुनाव का नामांकन शुरू

अमरोहा: जिले के नौगावां विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रत्याशी 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.
बता दें कि मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद से नौगांवा सादात विधानसभा सीट खाली रह गई थी, जिसके लिए यह उपचुनाव कराया जा रहा है. इसमें नौगावां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया कई दिन पहले से शुरू हो गई थी. इसमें 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे, जहां कलेक्ट्रेट के गेट नंबर- 2 से प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के अंदर एंट्री कर सकेंगे. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट से लेकर अमरोहा जोया मार्ग और अमरोहा बिजनौर मार्ग पर 12 स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है.

वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में चार इंस्पेक्टर मुस्तैद रहेंगे और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के कक्ष संख्या तीन को नामांकन स्थल बनाया गया है, जिसमें एसडीएम नौगावां इंद्र नंदन सिंह को एआरओ बनाया जाएगा. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हसनपुर सीओ को प्रभारी भी बनाया गया है.

अमरोहा: जिले के नौगावां विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रत्याशी 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.
बता दें कि मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद से नौगांवा सादात विधानसभा सीट खाली रह गई थी, जिसके लिए यह उपचुनाव कराया जा रहा है. इसमें नौगावां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया कई दिन पहले से शुरू हो गई थी. इसमें 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे, जहां कलेक्ट्रेट के गेट नंबर- 2 से प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के अंदर एंट्री कर सकेंगे. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट से लेकर अमरोहा जोया मार्ग और अमरोहा बिजनौर मार्ग पर 12 स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है.

वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में चार इंस्पेक्टर मुस्तैद रहेंगे और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के कक्ष संख्या तीन को नामांकन स्थल बनाया गया है, जिसमें एसडीएम नौगावां इंद्र नंदन सिंह को एआरओ बनाया जाएगा. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हसनपुर सीओ को प्रभारी भी बनाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.