अमरोहा: जिले में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश हुई है. दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामनगर के रहने वाले मंगल वर्मा का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.जिसके बाद कोरोना के भय के कारण मोहल्ले के लोगों ने लॉक डाउन का बहाना बनाकर अंतिम संस्कार में शामिल होने से इंकार कर दिया. ऐसे में अनवर अली अपने साथियों के साथ मंगल वर्मा के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे और हिन्दू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कराया.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
क्या था पूरा मामला
दरअसल, मंगल वर्मा अनवर अली की खान बस सर्विस पर कंडक्टर का काम करते थे. उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने लॉकडाउन का बहाना बनाकर अंतिम संस्कार में शामिल होने से इंकार कर दिया. इसके बाद मंगल वर्मा के बच्चे परेशान थे.उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी खान बस सर्विस के मालिक अनवर अली को दी. जिसके बाद अनवर अली अपने साथियों को लेकर पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपने साथियों के साथ मंगल वर्मा का शव श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कराया. इतना ही नहीं उन्होंने मंगल वर्मा के परिवार के साथ आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.