अमरोहा : जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. धनोरा थाना क्षेत्र के गांव हलपुरा में घरेलू कलह के चलते पति ने पहले पत्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार गांव हलपुरा एक घर से गोली की आवाज सुनाई दी. जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि विनय और उसकी पत्नी आंचल शर्मा के शव पड़े हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनय ने पहले पत्नी आंचल को गोली मारी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं. घटना वाले कमरे को सील कर दिया है.
पति-पत्नी के बीच काफी समय से थी अनबन : ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से विनय की माली हालत ठीक नहीं थी. वह कस्बे में ही कोचिंग सेंटर चलता था. इसके बाद वह भी बंद हो गया और दोनों पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी. परिजनों के मुताबिक रात में दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया था. इसके बाद लगभग करीब 12:00 बजे यह पूरी घटना हुई है. सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घटना हुई है. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
5 बच्चों की मां का पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, विरोध करने पर प्रेमी ने कर दी पति की हत्या