अमरोहा: गुरुवार कोथाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव में 7 मार्च को हुई हत्या (murder in amroha) का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है.
बता दें कि देहात थाना क्षेत्र के झनकपुरी गांव निवासी संजीव का शव नहर किनारे पाया गया था. इस मामले में संजीव की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद संजीव के दोस्त पप्पू को हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी पप्पू ने बताया कि दोनों दोस्त एक दूसरे के घर आते जाते थे. 7 मार्च को मृतक संजीव ने शराब के नशे में उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान उसने उस पर डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में संजीव बेहोश हो गया. इसके बाद वो अपने भाई हेतराम के साथ बाइक से संजीव को लेकर नहर किनारे पहंचा. यहां उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस हत्या के मामले में दूसरा आरोप पप्पू का भाई हेतराम अभी फरार है.
एसपी अमरोहा आदित्य लांगेह ने बताया कि बीती 7 मार्च को संजीव कुमार झनकपुरी गांव के रहने वाले विनोद उर्फ पप्पू के घर पर शराब पीने गया था. यहां पर संजीव ने पप्पू की पत्नी के बारे में कुछ अपशब्द कह दिये. इस बात से नाराज पप्पू ने अपने भाई हेतराम के साथ संजीव की गंडासे से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव के ही नहर किनारे फेंक दिया. पूरे मामले में मृतक संजीव के पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पत्नी को ससुराल भेजने से मना करने पर दामाद ने सास और साले पर कुल्हाड़ी से किया हमला