ETV Bharat / state

परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने की शादी, वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा - प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा

यूपी के अमरोहा में एक युवती ने अंतर्जातीय युवक के साथ शादी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में उसने मायके वालों से अपनी और अपने पति की जान का खतरा बताया है. इस बारे में युवती ने एसपी के नाम से एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें उसने सुरक्षा की मांग की है.

घरवालों की र्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने की शादी
घरवालों की र्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने की शादी
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:52 PM IST

अमरोहा: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती ने अपने परिवार के सदस्यों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. इसकी वजह से अब मायके वाले उसकी जान के दुश्मन हो गए हैं. युवती ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने अपने मायके पक्ष के लोगों से जान का खतरा बताया है.

प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा

अमरोहा जिले के थाना रहरा के क्षेत्र के गांव मदारीपुर की रहने वाली युवती सितारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. उसने बताया कि 31 अगस्त 2021 को गांव के ही रहने वाले अनस से उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि उसने इस बारे में स्थानीय पुलिस थाने में जाकर अवगत कराया दिया था. उसके बाद ही अगले दिन दोनों ने गाजियाबाद के मैरिज रजिस्टार ऑफिस में शादी की. युवती ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. युवती ने ये भी कहा है कि उसके परिजन उसपर चोरी का भी इल्जाम लगा सकते हैं. युवती ने मायके पक्ष के हर सदस्य और चचेरे बहनोई जफरूद्दीन से जान का खतरा बताया है. इस बारे में युवती ने एसपी के नाम से एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें युवती ने सुरक्षा की मांग भी की है.

अमरोहा: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती ने अपने परिवार के सदस्यों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. इसकी वजह से अब मायके वाले उसकी जान के दुश्मन हो गए हैं. युवती ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने अपने मायके पक्ष के लोगों से जान का खतरा बताया है.

प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा

अमरोहा जिले के थाना रहरा के क्षेत्र के गांव मदारीपुर की रहने वाली युवती सितारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. उसने बताया कि 31 अगस्त 2021 को गांव के ही रहने वाले अनस से उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि उसने इस बारे में स्थानीय पुलिस थाने में जाकर अवगत कराया दिया था. उसके बाद ही अगले दिन दोनों ने गाजियाबाद के मैरिज रजिस्टार ऑफिस में शादी की. युवती ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. युवती ने ये भी कहा है कि उसके परिजन उसपर चोरी का भी इल्जाम लगा सकते हैं. युवती ने मायके पक्ष के हर सदस्य और चचेरे बहनोई जफरूद्दीन से जान का खतरा बताया है. इस बारे में युवती ने एसपी के नाम से एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें युवती ने सुरक्षा की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.