अमरोहाः जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के झुझेला गांव में शुक्रवार को एक खूंखार तेंदुए ने 8 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया. इससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने ही आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मासूम पर तेंदुए के हमले के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
गौरतलब है कि जनपद के कई गांव में लगातार तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. शुक्रवार शाम को झुझेला गांव के रहने वाले पवन कुमार का 8 वर्षीय पुत्र आलोक घर के पास खेल रहा था. तभी वहां एक खूंखार तेंदुआ आ गया और उसने मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी होने पर आस-पास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया. इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़े- बाघ की मूंछ के बाल करते हैं सेंसर का काम : प्राणी उद्यान निदेशक
घटना के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव वालों ने इकठ्ठा होकर उसको ढूंढने की कोशिश भी की. लेकिन, वो हाथ नहीं आया. इस पूरे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को देकर ग्रामीण उसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव में पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप