अमरोहा: जिले के थाना गजरौला के बस्ती इलाके में पुलिस ने दो घरों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने शहर के बस्ती इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने दो घरों में छापेमारी करते हुए देशी शराब की करीब 7 पेटी बरामद की हैं. पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस ने मनोज कुमार शर्मा और संजय गर्ग को देसी शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि यह लोग काफी समय से अवैध रूप से घर पर ही शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर इनके घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में 7 पेटी शराब की बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.