ETV Bharat / state

Amroha : भूमाफिया सक्रिय, फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार - hindi news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर में भू-माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के चलते इनका अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. भू-माफिया रोजाना किसी न किसी स्थान पर नई प्लॉटिंग कर रहे हैं, वह भी बिना लेआउट के. हालांकि इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

Amroha : भूमाफिया सक्रिय, फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार
Amroha : भूमाफिया सक्रिय, फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:01 PM IST

अमरोहा : नगर कोतवाली क्षेत्र के कहांकर सराय गांव के मार्ग पर ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के पास की जा रही अवैध प्लाटिंग बिना लेआउट पास कराए ही करायी जा रही है. खुलेआम की जा रही इस प्लाटिंग की ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा.

शहर के लगभग हर हिस्से में अवैध प्लाटिंग

ऐसा नहीं है कि शहर में सिर्फ यहीं प्लाटिंग की जा रही है. शहर के लगभग हर हिस्से में इस तरीके की अवैध प्लाटिंग का काम जारी है. इसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ सत्ताधारी नेताओं का प्रशय भी शामिल है. शायद यही वजह है कि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करता है और भू-माफिया को फलने-फूलने का पूरा मौका दिया जाता है.

Amroha : भूमाफिया सक्रिय, फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार

यह भी पढ़ें : अमरोहा में 'बर्निंग कार', बाल-बाल बचे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष

भू-माफिया राजस्व को पहुंचा रहे भारी नुकसान

यह भू-माफिया अवैध प्लाटिंग के लिए हरेभरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन उसके बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई को कोई तैयार नहीं होता. एसडीएम सदर से इस बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर भू-माफिया पर कार्रवाई की जाती है.

बताया कि फिलहाल अवैध हो रही प्लाटिंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है. कहा कि या तो वह लोग अपना लेआउट पास कराएं अन्यथा हम निर्धारित समय के बाद उनकी प्लाॅट पर किए गए निर्माण को ढहा देंगे.

अमरोहा : नगर कोतवाली क्षेत्र के कहांकर सराय गांव के मार्ग पर ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के पास की जा रही अवैध प्लाटिंग बिना लेआउट पास कराए ही करायी जा रही है. खुलेआम की जा रही इस प्लाटिंग की ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा.

शहर के लगभग हर हिस्से में अवैध प्लाटिंग

ऐसा नहीं है कि शहर में सिर्फ यहीं प्लाटिंग की जा रही है. शहर के लगभग हर हिस्से में इस तरीके की अवैध प्लाटिंग का काम जारी है. इसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ सत्ताधारी नेताओं का प्रशय भी शामिल है. शायद यही वजह है कि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करता है और भू-माफिया को फलने-फूलने का पूरा मौका दिया जाता है.

Amroha : भूमाफिया सक्रिय, फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार

यह भी पढ़ें : अमरोहा में 'बर्निंग कार', बाल-बाल बचे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष

भू-माफिया राजस्व को पहुंचा रहे भारी नुकसान

यह भू-माफिया अवैध प्लाटिंग के लिए हरेभरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन उसके बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई को कोई तैयार नहीं होता. एसडीएम सदर से इस बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर भू-माफिया पर कार्रवाई की जाती है.

बताया कि फिलहाल अवैध हो रही प्लाटिंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है. कहा कि या तो वह लोग अपना लेआउट पास कराएं अन्यथा हम निर्धारित समय के बाद उनकी प्लाॅट पर किए गए निर्माण को ढहा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.