अमरोहाः ब्रजघाट गंगा जी के पुराने पुल के जर्जर हालत में होने के बाद भी कांवड़िये गुजर रहे हैं. ऐसे में यहां से गुजर रहे कांवड़िये एवं अन्य किसी के साथ भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद प्रशासन यहां से कांवड़ियों को गुजरने की इजाजत दे रहा है. जबकि प्रशासन भी जनता है कि पुल ठीक नहीं है.
पुराने पुल से गुजर रहे वाहन
अमरोहा और हापुड़ की सीमा के जोड़ने वाले ब्रजघाट गंगा का पुराना पुल को जर्जर होने के चलते बड़े वाहनों के लिए प्रशासन ने बंद किया था. वहीं दूसरे नए पुल से यातायात व्यवस्था को जारी किया गया था लेकिन अब प्रशासनिक अनदेखी के चलते बड़े वाहन बृजघाट गंगा के पुराने पुल से गुजर रहे हैं. इन वाहनों में कांवड़िये सवार हैं.
यह भी पढ़ेः रोडवेज बस की टक्कर से 2 कांवड़िये घायल, थाने में किया हंगामा
हरिद्वार से अलीगढ़ कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िये रवि करण ने बताया कि पुल बिलकुल जर्जर अवस्था में है. इसके बावजूद प्रशासन ने पुल से आवागमन की अनुमति दी हुई है. उन्होंने बताया कि पुल की हालत ऐसी है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.