अमरोहा: आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों की बस पर अज्ञात हमलावरों ने जोया मार्ग पर हमला किया. इस दौरान बस में तोड़फोड़ की गयी. इस घटना में कई छात्र घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद अमरोहा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.
आपको बता दें कि, सोमवार की दोपहर बाद को जोया मार्ग पर कुछ हमलावरों ने आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों की बस पर अचानक तोड़फोड़ और हमला कर दिया, जिसके बाद हमलावर तोड़फोड़ करके और छात्रों को कुछ चोट पहुंचाकर वहां से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अमरोहा देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों से पूछताछ की, जिसमें छात्रों ने बताया कि जोया मार्ग पर शिवानी रेस्टोरेंट के पास कुछ हमलावर जिनकी संख्या 15 से 16 थी. वे हाथ में राड और डंडे लिए हुए थे, जिससे उन्होंने बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया
बस में करीब 30 से 35 छात्र सवार थे, जिनमें से कई छात्र घायल हो गए. जैसे ही हमले की सूचना आस-पड़ोस के लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पकड़े जाने के भय से हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले की सूचना पर अमरोहा देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप