अमरोहा: श्रावण मास चल रहा है, ऐसे में जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव वाटुपुरा के जंगलों में खुदाई में भगवान गोरखनाथ के जैसे दिखने वाली मूर्ति निकली. लोगों को इस बारे में जैसे ही पता चला वहां भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद लोग चढ़ावा लेकर वहां पहुंचने लगे. कई लोगों ने मूर्ति स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण की तैयारी कर दी. मूर्ति की जांच भी कराई गई, जिसमें पता चला कि मूर्ति पत्थर की है.
बता दें कि सोमवार को हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव वाटुपुरा के जंगलों में पशु चराने गए कुछ बच्चों ने जमीन के अन्दर से त्रिशूल निकला देखा. बच्चों ने उसको जोर लगाकर खींचना चाहा मगर वे नहीं खींच पाए. फिर बच्चों ने जाकर उसकी चर्चा गांव में की. इसके बाद गांव के रहने वाले लखीराम सिंह बच्चों की बात सुनकर वहां गए. वहां पहुंचकर उन्होंने त्रिशूल देखा. लखीराम ने गांव लौटकर इसकी जानकारी गांव के एक पुजारी को दी.
पंडित ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराने की बात कही. पंडित के कहने पर गांव के कुछ लोगों ने खुदाई शुरू कर दी. लगभग तीन फीट खुदाई करने के बाद उस जगह एक पत्थर की मूर्ति निकली. मूर्ति निकलने के बारे में जैसे ही गांववालों को पता चला वे वहां पहुंच गए और लोगों की भीड़ लग गई. मूर्ति देखने पहुंच रहे लोग तरह-तरह के चढ़ावे लेकर आए. थोड़ी देर बाद देखा गया कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग आने लगे.