अमरोहा: जनपद के गांव बीजलपुर में हाईटेंशन लाइन का बिजली का पोल ई रिक्शा पर गिर गया. जिससे ई रिक्शा चालक की जलकर मौत हुई है. इसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र खड़क बंशी पहुंचे और मृतक के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है.
कस्बा आदमपुर के रहने वाले सजीव ई रिक्शा से बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने का काम करता था. सजीव गुरुवार सुबह जब बच्चों को ले जाने के लिए जा रहा तभी गांव बीजलपुर में हाईटेंशन बिजली का पोल ई रिक्शा पर गिर गया. पोल गिरते ही चिंगारी से आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर रिक्शा चालक संजीव की मौके पर जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- आईआईटी कानपुर कराएगा GATE 2023 परीक्षा, सितंबर में जारी होंगे फॉर्म
हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उचित मुआवजा देने की मांग उठाई. वहीं, घटना की सूचना पर हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी, विधायक महेंद्र खड़क वंशी पहुंचे. जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वास दिया. इसके बाद जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. बता दें पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप