अमरोहाः जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में मंगलवार रात एक कोशिरी पर पड़ोस के युवकों ने हमला कर दिया (girl attacked in amroha). पड़ोसी युवकों ने पुरानी रंजिश में चाकू और ब्लेड से किशोरी पर हमला किया और उसे मरा समझकर फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर परिजन घायल अवस्था में ही किशोरी को लेकर थाने पहुंचे.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजौरा गांव के मूलचंद की पुत्री उषा गांव में ही कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती है. मंगलवार शाम को वह अपने घर जा रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले साबू, तालिब और सहाना ने उस पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया. युवक उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उसके परिजन को इसकी जानकारी दी.
परिजन घायल अवस्था में किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने किशोरी के इलाज के लिए गजरौला सीएचसी भेजा. इस पूरे मामले में गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर ही जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बाजार में सब्जी लेने के लिए निकली युवती पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार