अमरोहा: जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव में मंगलवार देर रात को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त गाजियाबाद में ऑटो रिक्शा चलाने वाले अनमोल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कुदैना गांव निवासी किशनपाल बुधवार की सुबह अपने खेत गया था. वहां तोरई के खेत में युवक का शव पड़ा मिला, जिसको देख किसान के होश उड़ गए. किसान ने अन्य ग्रामीणों को शव के बारे में जानकारी दी. अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने की शव की शिनाख्त
युवक के सिर व मुंह पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस ने पास से ही खून लगे डंडे को भी बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक की डंडों से पीटकर हत्या की गई है. युवक के गले में बाइक क्लच का तार भी लिपटा मिला है. इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि युवक का गला भी घोंटा गया है. पुलिस को रात में घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर पर मोहम्मदाबाद जीरो पॉइंट पर एक ऑटो रिक्शा लावारिस हालत में खड़ा मिला. उसकी तलाशी लेने पर ऑटो के अंदर स्वामी आदिल का मोबाइल नंबर लिखा था और मुकेश नाम की आरसी मिली थी.
पुलिस ने ऑटो स्वामी के नंबर पर फोन किया तब पता चला कि गाजियाबाद के थाना लोनी के मोहल्ला बंनदला निवासी अनिल कुमार का 24 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार उसका ऑटो रात में किराए पर चलाता है, लेकिन वह 25 अगस्त की शाम से ऑटो के साथ लापता है. इसके बाद पुलिस ने शव की फोटो भेजी तब ऑटो मालिक ने शिनाख्त कर ली.
रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल
गुरुवार को शाम 4:00 बजे अनमोल की मां बबीता, पड़ोसी राहुल व ऑटो स्वामी आदिल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की शिनाख्त की. शव देखने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. गुरुवार को अनमोल का शव परिजनों को नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने बताया कि मृतक अनमोल का शव शुक्रवार को मिल जाएगा.
प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक अनमोल गाजियाबाद में ऑटो चलाता था. वह 25 अगस्त से लापता था, इसकी हत्या के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच चल रही है.