अमरोहा: जनपद में रुद्रपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस नेशनल हाईवे 9 स्थित गांव काकठेर के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात हादसे के बाद यहां पर लगभग 25 यात्री घायल अवस्था में सीएचसी पर आए. यहां उनके इलाज के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया. चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
गजरौला नेशनल हाईवे किनारे स्थित गांव काकठेर के पास रात में रुद्रपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस काकठेर डाल के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी. इस दौरान बस में सवार 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें चार की हालत नाजुक होती देख डॉक्टर ने घायलों को अमरोहा के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़े-kanpur Road Accident के आरोपी का बयान, प्रसाद के रूप में दी गई थी शराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर शहर के सीतागंज निवासी राजेंद्र प्रसाद बस चला रहा था. रात का समय होने के चलते बस चालक को आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस ट्रक से जा टकराई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों के बाहर निकले और इसकी सूचना पुलिस को दी. बस में सवार नेपाल निवासी संजीव कुमार और उनकी पत्नी राधिका, बिमला भतीजा, सीए का छात्र मनोज जोशी, महेंद्र नारायण, दिनेश कुमार और उनकी पत्नी किरण, ज्योति बेटा हमेन्त, द्रोपती बेटी जिज्ञासा, विनीत, राजू, केशव, भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान सूचना पर कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने चार की हालत नाजुक होती देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-संतकबीरनगर में कार नाले में गिरी, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत