अमरोहा: डिडौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने गैस एजेंसी के सेल्समैन से दिन-दहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें घेर लिया. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार किए गए. जिनके पास से लूटी गई नगदी भी बरामद हुई है.
बैंक में पैसा जमा करने गया था सेल्समैन
- अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाइवे पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशो ने गैस एजेंसी के सेल्समैन से ढाई लाख रुपये लूट लिए.
- पीड़ित सेल्समैन घटना के वक्त बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था.
- सूचना पाकर एसपी अमरोहा ने खुद मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंच गए.
- बदमाश पुलिस के डर से एक खेत मे जाकर छिप गए और काफी समय तक बाहर नहीं निकले.
- बदमाशों को तलाश करते हुए जब काफी देर हो गयी तो एसपी अमरोहा ने सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को गांव में तैनात कर नजर रखने को कहा.
- इसी दौरान गांव के लोगों ने मिर्च की फसल के बीच बदमाशों के छुपे होने की जानकारी पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बदमाशों को बाहर आने को कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की.
- पुलिस कर्मियों की बढ़ती तादात के बाद बदमाश सरेंडर करने के लिए तैयार हो गए और बाहर आकर लूटी गई नगदी पुलिस को सौप दी.
'पकड़े गए चार बदमाशों से अमरोहा पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी अमरोहा के मुताबिक अभी तक पकड़े गए अपराधियों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. बदमाशों द्वारा लूटी गई ढाई लाख की नगदी बरामद कर ली गई है'.
- विपिन तांडा, एसपी अमरोहा