ETV Bharat / state

24 घंटे में प्रसव के दौरान हुई चार बच्चों की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप - Four children died

अमरोहा में 24 घंटें में चार बच्चों की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. इस पर परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं सीएचओ ने मामले की जांच करने की बात कही है.

etv bharat
चार बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 4:40 PM IST

अमरोहा: जनपद के हसनपुर सीएचसी में 24 घंटे के अंदर महिलाओं के प्रसव के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने महिला स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हसनपुर सीएचसी में सोमवार को आठ गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए आई थीं. जिनमें से चार महिलाओं के बच्चों की मौत प्रसव के दौरान हो गई.

हसनपुर सीएचसी में सोमवार को दिन व रात में चार महिलाएं प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती हुईं. लेकिन, डिलीवरी के दौरान चारों महिलाओं के बच्चों की मौत हो गई. पीड़ित महिला सविता के परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने उसे डिलीवरी के दौरान ब्लड कम होने की बात कही थी. हमने डिलीवरी के दौरान बार बार डॉक्टर से कहा कि अगर आप से हो रहा है, तो करो वरना हमारे मरीज को डिस्चार्ज कर दो. लेकिन, हमारी एक न सुनी गई.

24 घंटे में प्रसव के दौरान हुई चार बच्चों की मौत

जब सुबह डिलीवरी हो गई तो बच्चे की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने हमें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा. जैसे ही हम बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर निकले तभी बच्चे की मौत हो गई. इसी कड़ी में सीएससी हसनपुर में कुल आठ महिलाओं की डिलीवरी हुई. लेकिन सिर्फ चार बच्चें ही जिंदा रहे. यह सूचना स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को लगने के बाद सभी अधिकारी सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें:मैनपुरी: निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

सीएमओ राजीव सिंघल ने बताया की जांच की जा रही है. टीम बना दी गई है. लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक जांच में दो मां के बच्चे पेट में ही मृत थे. वे अन्य दो महिलाओं में खून की कमी थी. जिसमें से एक की छठवीं बार डिलीवरी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा: जनपद के हसनपुर सीएचसी में 24 घंटे के अंदर महिलाओं के प्रसव के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने महिला स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हसनपुर सीएचसी में सोमवार को आठ गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए आई थीं. जिनमें से चार महिलाओं के बच्चों की मौत प्रसव के दौरान हो गई.

हसनपुर सीएचसी में सोमवार को दिन व रात में चार महिलाएं प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती हुईं. लेकिन, डिलीवरी के दौरान चारों महिलाओं के बच्चों की मौत हो गई. पीड़ित महिला सविता के परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने उसे डिलीवरी के दौरान ब्लड कम होने की बात कही थी. हमने डिलीवरी के दौरान बार बार डॉक्टर से कहा कि अगर आप से हो रहा है, तो करो वरना हमारे मरीज को डिस्चार्ज कर दो. लेकिन, हमारी एक न सुनी गई.

24 घंटे में प्रसव के दौरान हुई चार बच्चों की मौत

जब सुबह डिलीवरी हो गई तो बच्चे की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने हमें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा. जैसे ही हम बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर निकले तभी बच्चे की मौत हो गई. इसी कड़ी में सीएससी हसनपुर में कुल आठ महिलाओं की डिलीवरी हुई. लेकिन सिर्फ चार बच्चें ही जिंदा रहे. यह सूचना स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को लगने के बाद सभी अधिकारी सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें:मैनपुरी: निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

सीएमओ राजीव सिंघल ने बताया की जांच की जा रही है. टीम बना दी गई है. लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक जांच में दो मां के बच्चे पेट में ही मृत थे. वे अन्य दो महिलाओं में खून की कमी थी. जिसमें से एक की छठवीं बार डिलीवरी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.