अमरोहा: जिले के गजरौला क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाला पैंटून पुल को हटाने के निर्देश दिया गया है. इस वजह से कई गांवों के ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल पैंटून पुल 16 गांवों को जोड़ता है. इस वजह से लोग पुल हटाने के बाद नाव के सहारे नहर पार करने को मजबूर होंगे.
ग्रामीण किसानों ने बताया कि इस पुल से लोगों को काफी सुविधा थी, क्योंकि किसी भी समय यहां से गुजर जाते थे, लेकिन जैसे ही खंड के द्वारा हटाने की सूचना लगी तो लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. पुल हटाए जाने से लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा.
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कई गांवों के मार्ग को जोड़ता है. अगर यह पुल हटाया गया तो लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी. अगर प्रशासन के द्वारा इसको हटाया जा रहा है तो पहले कोई इंतजाम करना चाहिए, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को असुविधा न हो. साथ ही लोगों का आरोप था कि सुविधाओं की बजाय परेशानियां दी जा रही हैं.