ETV Bharat / state

बारात से लौट रहे दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत, मासूम सहित 5 की मौत - बारात से लौट रहे

अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के दढीयाल चौकी इलाके में दो बाइको कि भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बारात से लौट रहे मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

etv bharat
बारात से लौट रहे दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:43 PM IST

अमरोहा: जिले के रहरा थाना क्षेत्र के दढीयाल चौकी इलाके में दो बाइको कि भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बारात से लौट रहे मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. अमरोहा जनपद के थाना रहरा क्षेत्र के गांव गुरैटा निवासी चंद्रपाल के पुत्र चमन की बरात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में किसान खूबी के यहां आई थी. शाम को गांव गुरैटा निवासी भूरा, नरेश, फूला, विजेंद्र, लवकुश और छवि (6) बाइक पर सवार होकर बरात से लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा: सड़क हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत, एक बाइक पर सवार थे छह लोग

जैसे ही उनकी बाइक दढियाल चौकी के निकट पहुंची तो दोनों बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार भूरा, नरेश, फुला और छवि सहित मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार विजेंद्र और लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलमे पर पुलिस साहित पुलिस क्षेत्र अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए रहरा स्थित सीएससी में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है.

अमरोहा: जिले के रहरा थाना क्षेत्र के दढीयाल चौकी इलाके में दो बाइको कि भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बारात से लौट रहे मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. अमरोहा जनपद के थाना रहरा क्षेत्र के गांव गुरैटा निवासी चंद्रपाल के पुत्र चमन की बरात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में किसान खूबी के यहां आई थी. शाम को गांव गुरैटा निवासी भूरा, नरेश, फूला, विजेंद्र, लवकुश और छवि (6) बाइक पर सवार होकर बरात से लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा: सड़क हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत, एक बाइक पर सवार थे छह लोग

जैसे ही उनकी बाइक दढियाल चौकी के निकट पहुंची तो दोनों बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार भूरा, नरेश, फुला और छवि सहित मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार विजेंद्र और लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलमे पर पुलिस साहित पुलिस क्षेत्र अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए रहरा स्थित सीएससी में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.