अमरोहा: गजरौला पुलिस ने वेस्ट यूपी में हाईवे पर खड़े होने वाले वाहनों की बैटरी चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 10 लाख रुपये कीमत की 90 बैटरी भी बरामद हुई है. इसके अलावा बदमाशों के पास से एक कार, तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किए हैं. पांचों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया.
शनिवार को स्थानीय थाने में अपर पुलिस अधिकारी अजय प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक आरती शर्मा ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात बृजघाट चौकी पुलिस पुल पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान होंडा अकॉर्ड गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें 14 बैटरी मिली.
निशानदेही पर बरामद की बैट्रियां
पुलिस गाड़ी में सवार शोएब पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कैलाश नगर गली-3 थाना विजय नगर गाजियाबाद, गुलजार पुत्र इदरीश निवासी डासना गेट मोहल्ला कस्बा बांध थाना कोतवाली घंटाघर गाजियाबाद, ताजू पुत्र शफीक निवासी नगला रोमी थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर, बाबू उर्फ तालीम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद और अरुण पुत्र रामपाल निवासी फेस-5 थाना करावल नगर पुरानी दिल्ली को थाने ले आई. पुलिस ने पूछताछ की तो युवकों ने खुद को बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य बताया. इनकी निशानदेही पर गाजियाबाद से चोरी की 76 बैटरी और बरामद की गई. उनके पास से तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किए गए.
दिल्ली से मुरादाबाद तक करते थे चोरी
यह गिरोह दिल्ली से लेकर मुरादाबाद तक के बीच में पड़ने वाले हाईवे और अन्य बड़े मार्गों पर सड़क किनारे होटल-ढाबों पर खड़े होने वाले वाहनों से बैटरी चुराता था. उसके बाद ये चोरी की गई बैटरियों को बेच दिया करते थे. इस गिरोह ने गजरौला, रजबपुर, बछरायूं और जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला, पाकबड़ा क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से बरामद की गई कार होंडा अकॉर्ड भी मझोला थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हुई थी.