ETV Bharat / state

एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों से छेड़छाड़, मनचले ने फाड़ी वर्दी - amroha molestion latest news

अमरोहा एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को समझाने पहुंची दो महिला आरक्षियों के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ और मारपीट करने के साथ उनकी वर्दी तक फाड़ दी.

छेड़छाड़ कर फाड़ी वर्दी
छेड़छाड़ कर फाड़ी वर्दी
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 2:09 PM IST

अमरोहा: प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उनके खिलाफ होने वाले अन्य अपराधों को रोकने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. लेकिन, बावजूद इसके यूपी के अमरोहा बेखौफ मनचलों की ऐसी करतूत सामने आयी है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यहां ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

घटना जिले के बसावन गंज मोहल्ले की है. जहां सोमवार को एंटी रोमियो स्क्वायड की दो महिला सिपाही एक मनचले युवक को समझाने की कोशिश कर रही थीं, इस दौरान युवक ने दोनों महिला आरक्षियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपी मनचले ने महिला आरक्षियों की वर्दी तक फाड़ दी. इसके बाद दोनों महिला आरक्षियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आया. इसके बाद पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ महिला सिपाहियों की वर्दी फाड़ने और उनसे मारपीट करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल, आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

क्या है एंटी रोमियो स्क्वायड

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2017 में प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. जिसका उद्देश्य आए दिन महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी, फब्तियों पर शिकंजा कसना था. इस टीम में दोनों पुलिस पुरुष भी हो सकते हैं या महिलाएं भी हो सकती हैं. यह टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील इलाकों जहां महिलाओं के साथ ज्यादा छेड़छाड़ की संभावना होती है जैसे स्कूल कॉलेज के सामने, बाजारों और मॉलों में ऐसे स्थानों में सादे कपड़ों में तैनात रहती है.

आपको बता दें कि, महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी घटनाएं कई सामने आ चुकी हैं. जिसने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावों की पोल रख दी है.

अमरोहा: प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उनके खिलाफ होने वाले अन्य अपराधों को रोकने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. लेकिन, बावजूद इसके यूपी के अमरोहा बेखौफ मनचलों की ऐसी करतूत सामने आयी है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यहां ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

घटना जिले के बसावन गंज मोहल्ले की है. जहां सोमवार को एंटी रोमियो स्क्वायड की दो महिला सिपाही एक मनचले युवक को समझाने की कोशिश कर रही थीं, इस दौरान युवक ने दोनों महिला आरक्षियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपी मनचले ने महिला आरक्षियों की वर्दी तक फाड़ दी. इसके बाद दोनों महिला आरक्षियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आया. इसके बाद पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाहियों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ महिला सिपाहियों की वर्दी फाड़ने और उनसे मारपीट करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल, आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

क्या है एंटी रोमियो स्क्वायड

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2017 में प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. जिसका उद्देश्य आए दिन महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी, फब्तियों पर शिकंजा कसना था. इस टीम में दोनों पुलिस पुरुष भी हो सकते हैं या महिलाएं भी हो सकती हैं. यह टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील इलाकों जहां महिलाओं के साथ ज्यादा छेड़छाड़ की संभावना होती है जैसे स्कूल कॉलेज के सामने, बाजारों और मॉलों में ऐसे स्थानों में सादे कपड़ों में तैनात रहती है.

आपको बता दें कि, महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी घटनाएं कई सामने आ चुकी हैं. जिसने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावों की पोल रख दी है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.