अमरोहाः जिले की हसनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को घर से खेत पर जा रहे किसान पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया. आवारा सांड ने किसान के सीने में सींघ घोंपकर उसे घायल कर दिया, जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हसनपुर तहसील क्षेत्र के रहरा थाना क्षेत्र के भावली गांव का है. भावली गांव निवासी किसान रामवीर(65) पुत्र सुम्मेर शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे अपने घर से खेत की रखवाली करने के लिए जा रहा था. इस दौरान खेत पर जाते समय आवारा सांड ने किसान पर हमला बोल दिया. आवारा सांड ने किसान के सीने में सींग घोंप दिया, जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, सांड के हमले से किसान की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान अपने पीछे तीन बेटे तथा एक बेटी समेत पत्नी रामवती को रोते बिलखते छोड़ गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि सांड के हमले में किसान की मौत हो गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.