अमरोहा: जिले में गुरुवार की रात बाइक सवार दो पशु तस्करों और डिडौली पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया, जबकि दूसरे साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक, एक तमंचा बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक सियाही भी घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे
दरअसल, तस्कर बछड़े को बाइक पर रखकर ले जा रहे थे. तभी थाना डिडौली इलाके के अमरोहा पाकबड़ा मार्ग पर पुलिस की तस्करों पर नजर पड़ गई. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग की, जिसमें एक पशु-तस्कर इमरान को गोली लग गई. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने एक पशु-तस्कर को बछड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है.