अमरोहा: ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस अमरोहा पहुंची है. दिल्ली पुलिस अमरोहा स्थित उनके पैतृक गांव में पहुंची है. शुक्रवार रात से दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. ताहिर हुसैन अमरोहा स्थित पौरारा गांव का रहने वाला है. ताहिर हुसैन फर्नीचर का काम सीखने दिल्ली गया था. ताहिर 20 सालों से दिल्ली में रह रहा है. ताहिर का दिल्ली स्थित घर दंगे का कंट्रोल रूम था. घर से तेजाब, पेट्रोल बम, पत्थरों का जखीरा बरामद हुआ था.
ताहिर हुसैन की तलाश में अमरोहा पहुंची दिल्ली पुलिस - अमरोहा पहुंची दिल्ली पुलिस
ताहिर हुसैन की तलाश में अमरोहा पहुंची दिल्ली पुलिस.
12:37 February 29
अमरोहा स्थित पौरारा गांव का रहने वाला है ताहिर हुसैन
12:37 February 29
अमरोहा स्थित पौरारा गांव का रहने वाला है ताहिर हुसैन
अमरोहा: ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस अमरोहा पहुंची है. दिल्ली पुलिस अमरोहा स्थित उनके पैतृक गांव में पहुंची है. शुक्रवार रात से दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. ताहिर हुसैन अमरोहा स्थित पौरारा गांव का रहने वाला है. ताहिर हुसैन फर्नीचर का काम सीखने दिल्ली गया था. ताहिर 20 सालों से दिल्ली में रह रहा है. ताहिर का दिल्ली स्थित घर दंगे का कंट्रोल रूम था. घर से तेजाब, पेट्रोल बम, पत्थरों का जखीरा बरामद हुआ था.
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:10 PM IST