अमरोहा: जिले में सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पवन वीर ने अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान पीटने का आरोप लगाया है. इस दौरान कॉन्सटेबल को भूखे-प्यासे कमरे में बंद रखने का भी आरोप है. इस घटना के बाद कॉन्सटेबल पवन वीर ने अपना एक वीडियो बनाकर पत्नी के नंबर पर भेजा था, जिसे उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कॉन्सटेबल की पत्नी ने डीएम अमरोहा को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति की जान की गुहार लगाई है. 169 बटालियन सीआरपीएफ जवान निगोरिया जिला झार ग्राम पश्चिम बंगाल में 18 साल से तैनात है और अमरोहा जनपद के थाना बछरायूं क्षेत्र के ग्राम दोरारा के रहने वाले हैं.
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पवन वीर की पत्नी रचना ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके साथ मारपीट की गई है. इस मामले में उनके पति को न्याय दिलाने के लिए वह सीआरपीएफ के मुख्यालय तक भी जा चुकी हैं. उन्होंने अमरोहा के अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है. रचना देवी का कहना है कि इस मामले में उन्हें न्याय चाहिए और उनके पति का किसी अन्य जगह पर तबादला किया जाए, क्योंकि उनके पति की जान वहां पर सुरक्षित नहीं है.