अमरोहा: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 है, लेकिन इसके बावजूद अमरोहा सब्जी मंडी में हर सुबह सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. लॉकडाउन के चलते सब्जी मंडी सुबह चार बजे खुल जाती है. इस दौरान सैकड़ों लोग अंधेरे में यहां नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आते हैं.
लॉकडाउन के दौरान जनपद में सैकड़ों की तादाद में लोग सुबह चार बजे सब्जी मंडी पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. इस मंडी में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता सब्जियां खरीदने आते हैं. साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी सब्जियां बेचने पहुंचते हैं.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की नाक के नीचे संचालित सब्जी मंडी को सुबह चार बजे खोला जा रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि यहां पहुंचने वाले कई लोग बगैर मास्क पहने खरीदारी करने में जुटे रहते हैं.
अमरोहा: 'वर्दी वाला गुंडा' को लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
सब्जी मंडी में पुलिस की गाड़ियां भी सुबह के वक्त गश्त करती नजर आ रही हैं. लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मी भी कोई मशक्कत करते नहीं दिखते. स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.