अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जांगीर निवासी दो मजदूरों की भी ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे में मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. ग्रेटर नोएडा में हुए लिफ्ट हादसे में कुल मृतकों की संख्या 8 हो चुकी है.
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी आरिश खान पुत्र शाकिर और मोहम्मद अली पुत्र आसिफ ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में निर्माणधीन इमारत में अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. अचानक पैसेंजर लिफ्ट उनके ऊपर आ गिरी. इसमें गांव निवासी आरिश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गांव निवासी मोहम्मद अली बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जैसे ही दोनों की मौत की खबर गांव पहुंची तो वहां कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए. शनिवार दोपहर दोनों मृतकों का शव गांव लाया गया. गांव में मातम क माहौल है. आरिश खान (22) के दो भाई और दो बहने भी हैं. भाइयों में आरिश खान तीसरे नंबर का था. एक बहन आरिश से बड़ी है और एक छोटी है. वहीं, मोहम्मद अली (18) के भी दो भाई और एक बहन है. बहन बड़ी है. एक भाई मोहम्मद अली से छोटा है. मोहम्मद अली बीच का था.
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई थी. इसमें चार लोगों की तत्काल मौत हो गई थी. वहीं, कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन्हीं घायलों में से चार अन्य की शनिवार को मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक टूट गई थी. जब यह हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में नौ लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें: Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में 4 और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या 8 हुई