ETV Bharat / state

लोकसभा के बाद पंचायत चुनाव में भी पुलिस का मददगार बनेगा सी प्लान एप - लोकसभा चुनाव

अमरोहा में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सी प्लान एप की शुरुआत की थी. आम तौर पर चुनाव के दौरान अफवाहों से माहौल बिगड़ता है, ऐसे में अब पंचायत चुनाव में भी पुलिस ने इस एप को सक्रिय करने के निर्णय लिया है.

पुलिस का मददगार बनेगा सी प्लान एप.
पुलिस का मददगार बनेगा सी प्लान एप.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:22 PM IST

अमरोहा : जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सी प्लान एप की शुरुआत की थी. वहीं अब इसका पंचायत चुनाव में भी उपयोग होगा. इसमें गांवों-कस्बों के 10-10 संभ्रांत लोग जुड़ेंगे, जिसमें नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर मौजूद रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने या अफवाह फैलने पर पुलिस संभ्रांत लोगों से संपर्क साध कर मामले की जांच सच्चाई का पता लगाएगी.

दरअसल सी प्लान एप को कम्युनिटी पुलिसिंग, आमजन से सीधे संवाद, कानून व्यवस्था बनाना और पुलिस के कार्यों में जनता की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है. सभी थाना क्षेत्र के 100 गांवों के अलावा 21 मोहल्ले से लगभग डेढ़ हजार लोग इस एप से जुड़ेंगे. आम तौर पर चुनाव के दौरान अफवाहों से माहौल बिगड़ता है, ऐसे में अब इस बार पंचायत चुनाव में पुलिस ने इस एप को सक्रिय करने के निर्णय लिया है.

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इस एप की शुरुआत की गई. तब पुलिसकर्मियों ने गांव-गांव मोहल्ले-मोहल्ले जाकर संभ्रांत नागरिकों को इस एप से जुड़ा जाएगा. इस एप में सब ग्राम और लोगों के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर मौजूद किए हैं. इसके जरिए एक क्लिक से ही इन लोगों के नंबर पुलिस कर्मियों के मोबाइल स्क्रीन पर आ जाते हैं.

गजरौला के प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मद्देनजर सी प्लान एप को अपडेट किया जा रहा है. वहीं व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. गजरौला सी प्लान एप का संचालन सीधे लखनऊ से होता है. डीजीपी और यूपी 112 कंट्रोल रूम को एप से जोड़ा गया है. दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करते हैं. समय-समय पर एप से जुड़े संभ्रांत नागरिकों से संबंध में स्थापित किया जाता है.

ऐसे काम करता है सी प्लान एप
गजरौला पुलिसकर्मियों के स्मार्ट फोन पर एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित थाने का सीयूजी नंबर दर्ज करना होता है. सीयूजी नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आता है. ओटीपी अंकित करते ही एप सक्रिय हो जाता है. पंचायत चुनाव को देखते हुए इस एप को अपडेट किया जा रहा है.

अमरोहा : जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सी प्लान एप की शुरुआत की थी. वहीं अब इसका पंचायत चुनाव में भी उपयोग होगा. इसमें गांवों-कस्बों के 10-10 संभ्रांत लोग जुड़ेंगे, जिसमें नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर मौजूद रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने या अफवाह फैलने पर पुलिस संभ्रांत लोगों से संपर्क साध कर मामले की जांच सच्चाई का पता लगाएगी.

दरअसल सी प्लान एप को कम्युनिटी पुलिसिंग, आमजन से सीधे संवाद, कानून व्यवस्था बनाना और पुलिस के कार्यों में जनता की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है. सभी थाना क्षेत्र के 100 गांवों के अलावा 21 मोहल्ले से लगभग डेढ़ हजार लोग इस एप से जुड़ेंगे. आम तौर पर चुनाव के दौरान अफवाहों से माहौल बिगड़ता है, ऐसे में अब इस बार पंचायत चुनाव में पुलिस ने इस एप को सक्रिय करने के निर्णय लिया है.

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इस एप की शुरुआत की गई. तब पुलिसकर्मियों ने गांव-गांव मोहल्ले-मोहल्ले जाकर संभ्रांत नागरिकों को इस एप से जुड़ा जाएगा. इस एप में सब ग्राम और लोगों के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर मौजूद किए हैं. इसके जरिए एक क्लिक से ही इन लोगों के नंबर पुलिस कर्मियों के मोबाइल स्क्रीन पर आ जाते हैं.

गजरौला के प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मद्देनजर सी प्लान एप को अपडेट किया जा रहा है. वहीं व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. गजरौला सी प्लान एप का संचालन सीधे लखनऊ से होता है. डीजीपी और यूपी 112 कंट्रोल रूम को एप से जोड़ा गया है. दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करते हैं. समय-समय पर एप से जुड़े संभ्रांत नागरिकों से संबंध में स्थापित किया जाता है.

ऐसे काम करता है सी प्लान एप
गजरौला पुलिसकर्मियों के स्मार्ट फोन पर एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित थाने का सीयूजी नंबर दर्ज करना होता है. सीयूजी नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आता है. ओटीपी अंकित करते ही एप सक्रिय हो जाता है. पंचायत चुनाव को देखते हुए इस एप को अपडेट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.