अमरोहा: जनपद में गोकशी करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. इसी कड़ी में टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब खुद गोकशी तस्कर गले में जुर्म न करने की तख्ती डालकर डिडौली कोतवाली पहुंचा और जुर्म न करने की बात कहकर आत्म समर्पण कर दिया.
जानकारी के मुताबिक अभियुक्त का नाम जिशान है. इसके खिलाफ एक किसान ने डिडौली थाने में गोकशी करने की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने अभियुक्त की तलश शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि इससे अभियुक्त के मन में डर बैठ गया और वह गले में जुर्म न करने की तख्ती डालकर सीधे डिडौली कोतवाली पहुंचा और जीवन में कभी गुना नहीं करने की बात कहकर आत्म समर्पण कर दिया.
यह भी पढ़ें- प्रदेशभर में गूंजेगा ‘स्कूल चलें हम’, सीएम योगी श्रावस्ती से करेंगे अभियान की शुरुआत
सीओ सिटी ने बताया कि अमरोहा में पुलिस अधीक्षक पूनम के नेतृत्व में लगातार गोकशी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी है. इससे गोकशी तस्करों के मन में डर बन गया है, जिसके चलते अब वह आत्म समर्पण कर रहे है. ऐसा ही एक युवक रविवार को डिडौली कोतवाली पहुंचा. यहां उसने ने आत्म समर्पण करते हुए कभी जीवन में गलत काम नहीं करने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप