अमरोहा: जनपद के सीएमओ कार्यालय परिसर में डीएम-एसपी की निगरानी में 9860 लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है. वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा में कोल्ड चेन भंडारण गृह में रखवाया गया है.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार सुबह अमरोहा पहुंच गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में बनाए गए जिला स्तरीय कोल्ड चेन भंडारण गृह में इस खेप को रखवाया गया है. इस मौके पर डीएम उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनीति मौजूद रहे.
कोविड वैक्सीन को लेकर डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि अमरोहा में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इस टीकाकरण में जो पहली खेप मिली है, उसमें अभी 9860 लोगों को टीकाकरण करने के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो पाई है, जिसको हमने कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया है. 16 जनवरी को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण कराया जाएगा.