अमरोहा: जनपद के हसनपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर 51 जोड़ों का विवाह कराया गया. नगर के ब्लॉक परिसर में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया.
विकासखंड हसनपुर के ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना चाहती है और उसी पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में गरीबों के घर तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. सरकार ने गरीबों को बिजली, घर, राशन दिया और अब उन कन्याओं का कन्यादान भी कर रही है. विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में जातिवाद के आधार पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है. बल्कि जरूरतमंद लोगों को देखकर सरकार मदद करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ. वहीं, मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह कराया. यहां कुल 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान विधायक ने नवदंपति जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के इस मौके पर हसनपुर ब्लाक प्रमुख ममता गुर्जर, गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी, विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, बीडीओ हसनपुर अरून कुमार, बीडीओ गंगेश्वरी प्रतिमा अग्रवाल, प्रधान संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, एपीओ सौरभ चौधरी, एडीओ मनोज कुमार, एडीओ हरविंदर सिंह लोगों समेत सभी लोगों ने नवदंपति जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें- Preparation for Lok Sabha Elections : लाभार्थियों संग सेल्फी लेकर भाजपा कार्यकर्ता पक्का करेंगे लोकसभा चुनाव 2024 में वोट