अमरोहा: जिले के नौगावां विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जनपद में करीब 3 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके विधायक चुनेंगे. इन मतदाताओं में 1,62,597 पुरुष और 1,43,945 महिला मतदाता शामिल हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन होने से यह सीट रिक्त हुई थी. आइए नौगावां विधानसभा क्षेत्र के जातिवार आंकड़ों पर नजर डालें.
नौगावां विधानसभा सीट पर जातिवार आंकड़ों पर नजर डालें तो कुछ इस प्रकार हैं.
मुस्लिम वोट- 1,15,000
जाटव- 50,000
चौहान- 45,000
जाट- 33,000
सैनी- 32,000
यादव- 25,000
गुर्जर- 13,000
20,000 वोटों से दर्ज की थी जीत
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चेतन चौहान ने इस सीट पर 20,000 वोटों से जीत दर्ज की थी. चेतन चौहान को कुल 96,703 वोट मिले थे. विधानसभा पहुंचने के बाद उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था. 2017 विधानसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी मौलाना जावेद आब्दी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बसपा से जयदेव सिंह तीसरे नंबर पर रहे. सपा छोड़कर रालोद से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक अशफाक अली खां चौथे पायदान पर रहे थे.
बीते दिनों कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन होने से यह सीट रिक्त हुई थी. अब 3 नवंबर को यहां पर चुनाव होना है. इस सीट के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.