अमरोहा : जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सिपाही ने महिला सिपाही मेघा को गोली मार दी थी. इसके बाद आरोपी सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली. इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. वहां इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत हो गई थी. महिला सिपाही की मौत के बाद सिपाही मनोज के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल से आने के बाद हत्यारोपी मनोज की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. न्यायालय से उसे इस जघन्य अपराध के लिए आजीवन कारावास तक की सजा मिल सकती है.
मेघा ने साथी सिपाही को दी थी जानकारी
मेघा के कमरे पर पहुंचने से पहले मनोज ने उसे फोन किया था. फोन पर मनोज ने उसके कमरे पर आने की जानकारी दी थी. इस पर मेघा ने उसे आने से मना किया था. इससे मनोज भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी. फोन कटने के बाद मेघा ने अपनी साथी सिपाही को यह बात बताई थी. यह भी कहा था कि अब वह एसपी मैम से शिकायत करेगी. लेकिन, मेघा को इसका मौका ही नहीं मिला. कुछ देर बाद ही पहुंचे मनोज ने मेघा को गोली मार दी. इसके बाद तमंचा सटाकर खुद को भी गोली मार ली.
थप्पड़ मारने के बाद मेघा ने बना ली थी दूरी
अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर में दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला लगभग एक साल तक चला. दोनों बहुत समय तस खुश भी रहे. यहां तक कि मेघा के कमरे पर सामान पहुंचाने भी मनोज आया था. लगभग एक माह पहले मनोज नशे की हालत में मेघा के पास पहुंचा और उसे पीट दिया. मेघा इसके बाद मनोज से नफरत करने लगी थी. इसके बाद से ही वह शादी के लिए मना करने लगी. दूसरी तरफ मनोज ने मेघा से शादी करने के बारे में अपने परिजनों को बता दिया था. पहले दोनों के परिजन भी राजी थे. लेकिन नशे में मनोज का आक्रामक रूप देखकर मेघा और उसके परिजनों ने इस शादी से इनकार कर दिया.