अमरोहाः जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कार ने बाइक को पीछे मारी टक्कर
जिले के गजरौला नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मुरादाबाद से दिल्ली दिशा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को पीछे से फिल्मी अंदाज में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कुच दूर जाकर बाइक सवार गिरे. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद एक पोल से टकराकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
हाईवे पर लगा जाम
पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए हार सेंटर रेफर कर दिया. जबकि पुलिस ने मृतक के शव का शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक अमरोहा के पीपली मौसमपुर का रहने वाला है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया. हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया था और लोगों की भीड़ भी भारी मात्रा में इकट्ठा हो गई थी.