अमरोहा: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और जेएनयू में हुई हिंसा के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का दौरा किया, वहीं अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने में मशगूल रहें. विपक्ष की सक्रियता पर भाजपा नेता भी जमकर सवाल खड़े कर रहें है.
अमरोहा जनपद में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. चेतन चौहान ने प्रियंका को शहीद सैनिकों के घर जाने की सलाह देते हुए अपने पति के कारनामों को याद करने को कहा. उन्होंने अखिलेश यादव के सवाल पर कटाक्ष करते हुए जबाब भी दिए.
प्रियंका को अपने पति की देखभाल करनी चाहिए
अमरोहा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे चेतन चौहान ने प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे पर सवाल उठाया. चेतन चौहान ने प्रियंका के CAA विरोध में हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के घर जाने पर भी एतराज जताया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रियंका को सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के घर भी जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी से अपील कर अपने पति का ध्यान रखने को कहा. साथ ही रॉबर्ट वाड्रा के जमीन कब्जाने के मामले को याद दिलाया.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा: पोस्टर चस्पा कर उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम
अखिलेश परिवार के साथ फिल्म देखें
मंत्री चेतन चौहान ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के छपाक फिल्म देखने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई काम नहीं है. लिहाजा उनको परिवार के साथ फिल्म देखने जाना चाहिए. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में जंगलराज की चर्चा करते हुए चेतन चौहान ने कहा कि उनके नेतृत्व में अपराधियों को पूरा संरक्षण दिया गया था.