अमरोहाः जनपद के गजरौला क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जमकर कार्रवाई की. इस दौरान बिना अनुमति के कराई जा रही प्लॉटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया, जिसके बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया.
क्षेत्र में मची हलचल
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया की अवैध प्लाटिंग पर आज प्रशासन का चाबुक चला. गजरौला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं की प्लॉटिंग पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही. वहीं क्षेत्र में यह कौतूहल का विषय रहा.
पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
क्षेत्र में तमाम ऐसे अवैध कारोबारी हैं, जो बिना अनुमति और लेआउट पास कराए सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. इन भू-माफियाओं को प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की, जिसके बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अगर ऐसा करते कोई दोबारा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.