अमरोहा : जनपद के जोई गांव के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची थीं. लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. यही नहीं उन्होंने स्लोगन सुनाकर जनता से बसपा की सरकार बनाने की अपील की.
बता दें कि, अमरोहा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जोई गांव के मैदान में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. मौसम खराब होने के बावजूद वे दिल्ली से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जनता के बीच पहुंचीं. बसपा सुप्रीमो मायावती अपर कास्ट से लेकर मुस्लिम समाज को बखूबी साधने का काम किया. मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार होगी, तो हर किसी जाति और धर्म के व्यक्ति का ध्यान रखा जाएगा. उनके रोजगार का भी ध्यान रखा जाएगा, उनको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगे का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि इनसे सावधान रहना और बहुजन समाज पार्टी को ही वोट देना.
इसे भी पढ़ेंः मायावती बोलीं-भाजपा, कांग्रेस और सपा के षडयंत्र से बचें, पहले वोट करें फिर भोजन...
मायावती के भाषण में सबसे ज्यादा मुस्लिम और अपर कास्ट के लोगों को साधने की कला दिखाई दी. उन्होंने कहा कि आप की सुरक्षा का ध्यान हम पूरी तरह रखेंगे इसीलिए हर पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है. इस नारे के साथ उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से बहुजन समाज पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप