अमरोहा: जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. शादी के तीसरे दिन एक नई नवेली दुल्हन 2 लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर चली गई. मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर का है. कोपल सिंह नाम के युवक की 3 दिन पहले शादी हुई थी. कोपल सिंह की दुल्हन 2 लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर चली गई.
कोपल सिंह के भाई गजेंद्र ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है. गजेंद्र ने बताया कि उनके भाई कोपल सिंह की शादी नहीं हो रही थी. इसके चलते उन्होंने रिश्तेदारों से कोपल की शादी करवाने की बात कही थी. इस दौरान एक रिश्तेदार की मदद से निशा नाम की लड़की से कोपल सिंह की शादी हुई. शादी के तीसरे दिन ही वह 70 हजार रुपये नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने लेकर चली गई. वहीं पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा: जंगल में मूर्ति निकलने के बाद उमड़ा श्रद्धा का ज्वार