अमरोहा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अमरोहा के नौगावां सादात में उपचुनाव के मद्देनजर दौरा किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस वंशवाद की पार्टी है और वंशवाद के आधार पर वह राजनीति करती है. इसलिए उनके राज में गुंडाराज, भ्रष्टाचार होता है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को अमरोहा के नौगावां सादात में उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने गांव अकबरपुर पट्टी और याहियापुर में ग्राम चौपाल और बूथ समितियों को संबोधित किया. इसके उपरांत भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपचुनाव में जी जान से जुटने का आह्वान किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है. ऐसे में जनता अपना भला बुरा अच्छी तरह समझने लगी है.
उन्होंनेे कहा कि चेतन चौहान जनता के बीच के लोकप्रिय नेता थे. ऐसे में नौगावां सादात की जनता उपचुनाव में उनकी पत्नी संगीता चौहान को रिकॉर्ड मतों से जिताकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने वाली है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनावों में भाजपा सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली है. बसपा के उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा जाति के आधार पर राजनीति करती है, लेकिन सीएम योगी पीएम मोदी के नृतत्व में सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के साथ में काम करते हैं. उन्होंने बीजेपी के विकास को भी गिनाया. कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस एक वंशवाद की पार्टी है.