अमरोहा: बेटी के जन्म से उसकी शादी को लेकर एक पिता के काफी अरमान होते है, जिसे पूरा करने के लिए वह अपने खून-पसीने की कमाई को भी दांव पर लगा देता है. लेकिन क्या हो अगर इसी अरमान पर दहेज के काले बादल छा जाए. जी हां कुछ ऐसा ही मामला अमरोहा से सामने आया है. यहां शादी से ठीक पांच दिन पहले दूल्हे ने दुल्हन पक्ष को कॉल कर एक ऐसी डिमांड (demanded dowry in Amroha) कर दी, जिसे सुन दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए और उन्होंने उसे पूरी करने में असहमति जताई. वहीं, पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता हसनपुर क्षेत्र के एक गांव में हुआ था. शादी के कार्ड भी छपवा कर रिश्तेदारी में बटवा दिए गए. 20 नवंबर को बारात आनी थी. आरोप है कि शादी से पांच दिन पहले ही दूल्हे पक्ष का फोन आया और कहा कि हमें दहेज में एक कार और दो लाख रुपए चाहिए, जिसे सुन वह हक्का बक्का रह गए और उन्होंने इसे पूरा करने में असहमति जताई.
इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार