अमरोहाः लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त पुपील्स फॉर एनिमल्स आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष और पशु अधिकार कार्यकर्ता डॉ रविंद्र शुक्ला के कार्यालय पर मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि पशु अधिकार कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया. सौरभ गुप्ता ने बताया कि अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी और पशु वध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अवैध पशु कत्लखाने और अवैध पशु तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी. इसके बावजूद भी नेशनल हाईवे 9 दिल्ली लखनऊ हाईवे से रोजाना पशुओं भरे ट्रक कत्लखानों के लिए लगातार जा रहे हैं.
पशु तस्करी और वध पर रोक लगाने की मांग
सौरभ गुप्ता ने कहा कि अमरोहा के ब्रजघाट और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पर विशेष पशुओं के लिए चौकी बनानी बेहद जरूरत है. जिससे कि संबंधित चौकी द्वारा अवैध पशु तस्करी और अवैध पशु वध पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जा सके.
पशु तस्करों को बताया गया था व्यापारी
पशु अधिकार कार्यकर्ता और पीएफए ऑफिसर सौरभ गुप्ता ने कहा कि अमरोहा के ब्रजघाट थाना क्षेत्र में कुछ रोज पहले पशुओं भरा ट्रक पकड़ा गया था. जो राजस्थान से डिडौली के लिए जा रहा था, वो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसके कारण कई पशुओं की मौत और पशु तस्करों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु व्यापारी बताकर सरकार को गुमराह करने का काम किया था. जो निंदनीय है.
तस्करी के पैसों का गलत इस्तेमाल
संजय गुप्ता ने बताया कि पशु तस्करी और पशु वध का बहुत बड़ी मात्रा में पैसा आतंकवाद और गोरखधंधे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसको किसी भी कीमत पर पीपल फॉर एनिमल्स ऑर्गेनाइजेशन और संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी बर्दाश्त नहीं करेंगी.