अमरोहा: कंवर सिंह तंवर पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने उनको टिकट दिया है. उनके नाम की घोषणा होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सांसद का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा से जो भी प्रत्याशी हो वह अमरोहा का होना चाहिए. बाहर के प्रत्याशी को वोट देने की जगह वह नोटा का बटन दबाना पसंद करेंगे.
भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर सांसद कंवर सिंह तंवर पर भरोसा जताते हुए दोबारा अमरोहा का प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट की घोषणा होने के बाद कंवर सिंह तंवर का लगातार विरोध शुरू हो गया है. भाजपा समर्थक बड़ी संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
अब बाहरी प्रत्याशी को अमरोहा की जनता स्वीकार नहीं करेगी. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी को ही अमरोहा लोकसभा सीट का टिकट दिए जाने की मांग की. नाराज कार्यकर्ताओं ने जोया रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समर्थकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.