अमरोहा : जिले के रहरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर त्रिवेणी शुगर मिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण तकनीकी फाल्ट बताया जा रहा है. हादसे के दौरान आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध के चलते दो युवकों पर चली गोली, एक की मौत
7 घंटे बाद दोबारा चालू हुआ मिल
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शांम चंदनपुर में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के टबाईन में तकनीकी फाल्ट के चलते आग लग गई. आग लगते ही चीख-पुकार मच गई. मिल में काम कर रहे कर्मचारी बाहर की ओर दौड़ पड़े. आग लगने की जानकारी मिलते ही मिल प्रबंधक ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद करीब 7 घंटे बाद मिल दोबारा चालू किया गया.