ETV Bharat / state

अमरोहा : साली को मरवाने के लिए दी थी एक लाख 20 हजार की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा

15 जुलाई की शाम घर जाते वक्त तीन बदमाशों ने आरती को जंगल में घेर लिया. उसके साथ मारपीट की. लूटपाट की और चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की.

साली को मरवाने के लिए दी थी एक लाख 20 हजार की सुपारी
साली को मरवाने के लिए दी थी एक लाख 20 हजार की सुपारी
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 6:59 PM IST

अमरोहा : पुलिस ने नर्स के साथ हुई लूटपाट और मारपीट मामले में खुलासा करते हुए सगे जीजा समेत 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

साली से प्यार में धोखा मिलने पर नाराज जीजा ने साली की हत्या की साजिश रचते हुए हत्यारे को एक लाख बीस हजार रुपये की सुपारी दे दी. बदमाशों ने युवती के साथ लूटपाट करते हुए उसे चाकू से घायल कर दिया और फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों का सुराग लगते हुए पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश रचने वाले सगे जीजा और सुपारी किलर, 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामला अमरोहा जनपद का है. थाना अमरोहा देहात इलाके के गांव कल्याण पूरा की रहने वाली आरती अपने घर जा रही थी. आरती एक निजी अस्पातल में नर्स का काम करती थी.

15 जुलाई की शाम घर जाते वक्त तीन बदमाशों ने आरती को जंगल में घेर लिया. उसके साथ मारपीट की. लूटपाट की और चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की.

  • @amrohapolice #SP श्रीमती पूनम के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम व थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा महिला पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की घटना में शामिल/वांछित व 𝟮𝟱-𝟮𝟱 हजार रुपयें के 𝟬𝟮 इनामी अभियुक्त मुशीर उर्फ डॉन व संजीव सैनी सहित 𝟬𝟱 अभियुक्त गिरफ्तार। @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/5y8dte8aH6

    — Amroha Police (@amrohapolice) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें : अस्पताल में छोड़कर युवक हुआ फरार, मां के आंचल को तरस रहा नवजात

शोर होने पर स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर दौड़ लगा दी. बदमाश भीड़ देखकर फरार हो गए. आरती को गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

चेकिंग के दौरान 16 जुलाई की शाम पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया.

बताया कि घायल युवती का जीजा ही अपनी साली आरती की हत्या कराना चाहता था. उसने एक लाख बीस हजार की सुपारी दी थी. इसमें बीस हजार एडवांस दिए और बचा पैसा हत्या के बाद देने की बात कही.

पुलिस ने बताया कि जीजा पंकज और इसके दोस्त सूरज ने अपने रिश्तेदार संजीव के माध्यम से मुशीर को एक लाख बीस हजार रुपये हत्या की सुपारी दी. जावेद, मुशीर और संजीव ने युवती के साथ मारपीट, लूटपाट व हत्या का प्रयास किया.

आरती के सिर पर वार करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया. उसे मरा हुआ समझतकर और घटना स्थल पर भीड़ आता देख ये लोग वहां से फरार हो गए.

पुलिस को सूचना मिली तो उसने घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लग गयी. पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया. इसके 36 घंटे बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.

मुख्य आरोपी समेत सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त सिम, पैसे व एक बाइक बरामद की गयी है.

अमरोहा : पुलिस ने नर्स के साथ हुई लूटपाट और मारपीट मामले में खुलासा करते हुए सगे जीजा समेत 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

साली से प्यार में धोखा मिलने पर नाराज जीजा ने साली की हत्या की साजिश रचते हुए हत्यारे को एक लाख बीस हजार रुपये की सुपारी दे दी. बदमाशों ने युवती के साथ लूटपाट करते हुए उसे चाकू से घायल कर दिया और फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों का सुराग लगते हुए पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश रचने वाले सगे जीजा और सुपारी किलर, 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामला अमरोहा जनपद का है. थाना अमरोहा देहात इलाके के गांव कल्याण पूरा की रहने वाली आरती अपने घर जा रही थी. आरती एक निजी अस्पातल में नर्स का काम करती थी.

15 जुलाई की शाम घर जाते वक्त तीन बदमाशों ने आरती को जंगल में घेर लिया. उसके साथ मारपीट की. लूटपाट की और चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की.

  • @amrohapolice #SP श्रीमती पूनम के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम व थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा महिला पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की घटना में शामिल/वांछित व 𝟮𝟱-𝟮𝟱 हजार रुपयें के 𝟬𝟮 इनामी अभियुक्त मुशीर उर्फ डॉन व संजीव सैनी सहित 𝟬𝟱 अभियुक्त गिरफ्तार। @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/5y8dte8aH6

    — Amroha Police (@amrohapolice) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें : अस्पताल में छोड़कर युवक हुआ फरार, मां के आंचल को तरस रहा नवजात

शोर होने पर स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर दौड़ लगा दी. बदमाश भीड़ देखकर फरार हो गए. आरती को गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

चेकिंग के दौरान 16 जुलाई की शाम पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया.

बताया कि घायल युवती का जीजा ही अपनी साली आरती की हत्या कराना चाहता था. उसने एक लाख बीस हजार की सुपारी दी थी. इसमें बीस हजार एडवांस दिए और बचा पैसा हत्या के बाद देने की बात कही.

पुलिस ने बताया कि जीजा पंकज और इसके दोस्त सूरज ने अपने रिश्तेदार संजीव के माध्यम से मुशीर को एक लाख बीस हजार रुपये हत्या की सुपारी दी. जावेद, मुशीर और संजीव ने युवती के साथ मारपीट, लूटपाट व हत्या का प्रयास किया.

आरती के सिर पर वार करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया. उसे मरा हुआ समझतकर और घटना स्थल पर भीड़ आता देख ये लोग वहां से फरार हो गए.

पुलिस को सूचना मिली तो उसने घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लग गयी. पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया. इसके 36 घंटे बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.

मुख्य आरोपी समेत सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त सिम, पैसे व एक बाइक बरामद की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.