अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह की 26 तारीख की रात को एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, गजरौला थाना क्षेत्र के कुदैना गांव निवासी किशनपाल बीते अगस्त माह की 26 तारीख की सुबह अपने खेत पर गया था, लेकिन वह वापस अपने घर नहीं लौटा. वहां तोरई के खेत में उसका शव मिला. जानकारी मिलने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की. युवक के सिर व मुंह पर चोट के कई निशान मिले थे. पुलिस ने खेत के पास से ही खून लगे दो डंडे भी बरामद किए थे. ग्रामीणों के मुताबिक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. युवक
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑटो रिक्शा चलाने को लेकर इनमें विवाद हुआ था, जिसमें यह आरोपी अनमोल को बहला-फुसलाकर बृजघाट गंगा नहाने के बहाने आरोपी राम अवतार पुत्र गुलाब सिंह के घर घूमकर आने के बहाने आए थे, जिसमें आरोपी राम अवतार के गांव के नजदीक खेतों में ले जाकर युवक की हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए आरोपी नन्हें उर्फ सोमपाल पुत्र सुखराम निवासी गांव देवरिया थाना आदमपुर जनपद अमरोहा, हाल ही में पंचशील कॉलोनी खाना टीला मोर गाजियाबाद में रह रहा था. दूसरा आरोपी यशपाल पुत्र मैंदालाल निवासी ग्राउंड डीएलएफ मकान नंबर A/407 शरदपुरी थाना नंदपुरी थाना शाहदरा दिल्ली, तीसरा आरोपी रामअवतार पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव कुदैना थाना गजरौला जनपद अमरोहा को जेल भेज दिया.