अमरोहा: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ अनियमितता के खिलाफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदुबाला वर्मा को निलंबित किया गया है. आरोप है कि डॉ. इंदुबाला वर्मा छह महीने से कार्यालय नहीं आ रही हैं और उपस्थिति रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर करके वेतन ले रही हैं.
बता दें कि, डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदुबाला वर्मा के अलावा तत्कालीन सीएमओ संजय अग्रवाल के साथ लिपिक संतोष कुमार की भी मुश्किले बढ़ गई है, क्योंकि तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वेतन न रोकने और लिपिक द्वारा लगातार वेतन बनाते रहने का आरोप है, जिसके चलते इन पर डिप्टी सीएम ने विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए है. जबकि डॉ. इंदुबाला वर्मा से वेतन रिकवरी का भी आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल, कोर्ट मैरिज करने के बाद दूसरा ब्याह रचाने पहुंचा युवक