अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे महिला के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया, जिसमें पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शहर में दुष्कर्म घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बुधवार की रात एक महिला अपने घर में अकेली सो रही थी. महिला का आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति दीवार कूदकर उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया. शोर सुनकर जब तक ग्रामीण एकत्रित होते तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
महिला ने आपबीती ग्रामीणों को सुनाई, जिसके महिला ने अन्य ग्रामीणों के साथ जाकर थाने में घटना की तहरीर दी. महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.