अमरोहा: जिले के डिडौली थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पहले हुई महिला और दो बच्चों की हत्या मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया है. पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी द्वारा पत्नी को लम्बे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की पुष्टि हुई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.
बच्चों समेत महिला की हत्या का मामला
डिडौली थाना क्षेत्र स्थित सेंटली गांव में 13 फरवरी की दोपहर महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त महिला शायमा, बेटी नजमुल और मासूम बेटा हैदर के रूप में हुई थी. शायमा के पति आसिफ ने पुलिस को शुरुआत में बताया कि शायमा ने दोनों बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली. शायमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शायमा की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.
महिला पर लगाया खुदकुशी का आरोपी
आरोपी आसिफ ने पुलिस को बताया कि शायमा दिमागी रूप से कमजोर थी. घटना वाले दिन जब वह दोपहर में घर आया तो शायमा ने दोनों बच्चों की हत्या कर उनके शव बेड में छुपाने की तैयारी कर रही थी. बच्चों के शव देखकर उसने शायमा का गला एक कपड़े से दबा दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए आरोपी आसिफ लगातार शायमा पर खुदकुशी का आरोप लगाता रहा.
जांच में शायमा से दहेज की मांग की पुष्टि हुई है. आरोपी आसिफ दहेज के लिए आए दिन शायमा को प्रताड़ित करता था. एएसपी अमरोहा के मुताबिक बच्चों की हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें:- अमरोहा: महिला और बच्चों की मौत के मामले में नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि